Advertisement
Advertisement
Advertisement

Ashes 2023: मोईन और वोक्स की शानदार गेंदबाजी, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 5वें टेस्ट में 49 रन से हराया

एशेज 2023 के 5वें टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में क्रिस वोक्स और मोईन अली की शानदार गेंदबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 49 रन से हरा दिया

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap July 31, 2023 • 23:21 PM
Ashes 2023: मोईन और वोक्स की शानदार गेंदबाजी, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 5वें टेस्ट में 49 रन से हरा
Ashes 2023: मोईन और वोक्स की शानदार गेंदबाजी, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 5वें टेस्ट में 49 रन से हरा (Image Source: Google)
Advertisement

एशेज 2023 के 5वें टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में क्रिस वोक्स (Chris Woakes) और मोईन अली (Moeen Ali) की शानदार गेंदबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 49 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम दूसरी पारी में 334 के स्कोर पर ढेर हो गयी थी। इंग्लैंड पहली पारी में 283 के स्कोर पर और ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 295 के स्कोर पर ढेर हो गया था। इंग्लैंड दूसरी पारी 395 के स्कोर पर लुढ़क गयी थी। इसी के साथ 5 मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रा हो गयी। 

इंग्लैंड से मिले 384 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 38 ओवर में 135 रन बना लिए थे। उस्मान ख्वाजा 69(130) और डेविड वॉर्नर 58(99) रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद बारिश आ गयी थी और दोबारा मैच शुरू नहीं हो सकी। इसके बाद चौथे दिन का खेल खत्म होने की घोषणा कर दी गयी। 

Trending


5वे दिन का खेल शुरू हुआ तो वॉर्नर ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 106 गेंद में 9 चौको की मदद से 60 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हो गए। वॉर्नर और ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 140 (249) रन जोड़े। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए मार्नस लाबुशेन आये। हालांकि थोड़ी देर बाद ख्वाजा को भी वोक्स ने 72(145) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। 

ख्वाजा के आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए स्टीव स्मिथ उतरे। हालांकि थोड़ी देर बाद लाबुशेन को मार्क वुड ने 13(33) रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी। ऑस्ट्रेलिया  का स्कोर जब 66 ओवर में 2 विकेट खोकर 238 रन था तब लंच ब्रेक हो गया और उन्हें जीतने के लिए 146 रन की जरुरत है। लंच के समय स्मिथ 40(61) और ट्रैविस हेड 31(53) रन बनाकर खेल रहे थे। इंग्लैंड की तरफ से 2 विकेट क्रिस वोक्स और एक विकेट मार्क वुड ने चटकाया। 

लगातार बारिश के कारण टी ब्रेक की घोषणा करनी पड़ी। इसके बाद मैच शुरू हुआ तो इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की। वोक्स ने स्मिथ (54 रन 94 गेंद में) को आउट कर दिया। मोईन अली ने ट्रैविस हेड (70 गेंद में 43 रन) और मिचेल मार्श 0(6) को पवेलियन की राह दिखाई। कुछ ही देर बाद वोक्स ने  मिचेल स्टार्क (0) को भी आउट कर दिया। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

इसके बाद मोईन ने फिर जलवा दिखाते हुए कप्तान पैट कमिंस को 9(17) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। एलेक्स कैरी और टॉड मर्फी ने 9वें विकेट के लिए 35 (58) रन जोड़े। इस साझेदारी को स्टुअर्ट ब्रॉड ने मर्फी को 18(39) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। अंत में पूरी इंग्लैंड की टीम 94.4 ओवरों में 334 के स्कोर पर आउट कर दिया और इंग्लैंड ने मैच को 49 रन से जीत लिया। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट क्रिस वोक्स ने लिए। वहीं 3 विकेट मोईन अली के खाते में गए। इसके अलावा 2 विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड और एक विकेट मार्क वुड को मिले। इंग्लैंड ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल रहे स्टुअर्ट ब्रॉड को शानदार विदाई दी। 


Cricket Scorecard

Advertisement