Ashes 2021: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया मेहमान टीम पर हावी है। एडिलेड ओवल में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए, मेजबान टीम ने 472/9 पर घोषित की जिसमें कई बल्लेबाजों ने शानदार पारियां खेलीं।
मार्नस लाबुशेन ने शतक जड़ा वहीं स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर ने भी 90 से ज्यादा स्कोर करके टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में अहम योगदान निभाया। इस मैच में माइकल नीसर ने अपना टेस्ट डेब्यू किया है। नीसर मुख्य रूप से एक गेंदबाज हैं, लेकिन उन्होंने अपनी पहली टेस्ट पारी में अपने बल्ले से भी धमाल मचाया।
वहीं माइकल नीसर के बल्ले से निकला एक चौका आकर्षण का केंद्र बिंदु बना। उनके द्वारा मारे गए चौके की टक्कर बाउंड्री लाइन के पास मंडरा रहे रोवर कैमरे के साथ हुई। यह वाक्या 147वें ओवर की चौथी गेंद पर हुआ और गेंद क्रिस वोक्स ऑपरेट कर रहे थे। मिड-ऑन की वाइड गेंद को स्मैश करते हुए नीसर का यह शॉट देखने लायक था।
Even the Fox Rover is copping it now!#Ashes pic.twitter.com/AKXRbrUXIz
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2021