Advertisement

आशीष नेहरा रिटायरमेंट के 2 महीने बाद ही बने इस IPL टीम के गेंदबाजी कोच

2 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर (आऱसीबी) के मैनेजमेंट ने टीम के कोचिंग स्टाफ का एलान कर दिया। दो नए चेहरों को टीम में शामिल किया गया है। डेनियल विटोरी टीम के हेड कोच की

Advertisement
 Ashish Nehra and Gary Kirsten Join RCB Coaching Setup
Ashish Nehra and Gary Kirsten Join RCB Coaching Setup ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 02, 2018 • 11:36 AM

50 वर्षीय कर्स्टन इस समय ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश में होबार्ट हरिकेंस के कोच हैं। इससे पहले वह आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच भी रहे हैं। वहीं नेहरा ने 1 नवंबर 2017 को न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली में अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 02, 2018 • 11:36 AM

इसके अलावा ट्रेंट वुडहिल को बल्लेबाजी विश्लेषण और फील्डिंग कोच और एंड्रयू मैकडॉनल्ड को गेंदबाजी टैलेंट का विकास करने और विश्लेषण की जिम्मेदारी दी गई है। 

Trending

बता दें कि इस बार आईपीएल में टीम कुछ खिलाड़ियों को रिटने करने के अलावा नए सिरे से अपनी टीमें चुनेंगी। ऑक्शन 27 और 28 जनवरी को बेंगलौर में होगा। 

आऱसीबी की कोचिंग टीम

डेनियल विटोरी: प्रमुख कोच

गैरी कर्स्टन: मेंटोर और बल्लेबाजी कोच

आशीष नेहरा: मेंटोर और गेंदबाजी कोच, 

ट्रेंट वुडहरील: बल्लेबाजी प्रतिभा विकास और विश्लेषिकी और क्षेत्ररक्षण कोच, स्काउटिंग का प्रमुख (ऑफ सीजन),

एंड्रयू मैकडॉनल्ड्स: बॉलिंग प्रतिभा विकास और विश्लेषिकी

Advertisement


TAGS
Advertisement