IPL 2024: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके ही घर में 7 विकेट से करारी हार
आईपीएल 2024 के 49वें मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया।
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 49वें मैच में पंजाब किंग्स ने हरप्रीत बरार-राहुल चाहर की गेंदबाजी और जॉनी बेयरस्टो-राइली रूसो की बल्लेबाजी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस जीत के साथ पंजाब ने सीएसके को लगातार 5 मैच हरा दिए।
चेन्नई ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में अजिंक्य रहाणे की जगह समीर रिज़वी को और पंजाब ने अर्शदीप सिंह की जगह प्रभसिमरन को खिलाया। चेन्नई की तरफ से पहला ओवर करने आये दीपक चाहर 2 ही गेंद डाल पाए थे और इसके बाद उन्हें कुछ समस्या हो गयी और वो मैदान से वापस लौट गए। उनका ये ओवर शार्दुल ठाकुर ने पूरा किया। मुस्तफिजुर रहमान जब पंजाब की पारी में 15वां ओवर करने आये तो उन्होंने मेडन ओवर डाल दिया।
Trending
49वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 162 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 62(48) रन कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से निकले। उनके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 29(24) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके जड़े। गायकवाड़ और रहाणे ने पहले विकेट के लिए 64 (50) रन जोड़े।
समीर रिज़वी ने 21(23) रन बनाये। अपनी इस धीमी पारी में उन्होंने एक चौका मारा। गायकवाड़ और रिज़वी ने चौथे विकेट के लिए 37 (34) रन की साझेदारी निभाई। मोईन अली ने 9 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन और एमएस धोनी ने 11 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन बनाये। धोनी आईपीएल 2024 में पहली बार आउट हुए है। गायकवाड़ और मोईन ने 5वें विकेट के लिए 38 (15) रन जोड़े। राहुल चाहर और हरप्रीत बरार ने 2-2 विकेट चटकाने में सफलता हासिल की। अर्शदीप सिंह और कागिसो रबाडा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
Also Read: Live Score
पंजाब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को 17.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर और 163 रन बनाकर जीत लिया। बेयरस्टो ने 30 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली। राइली रूसो ने 23 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 43 रन की पारी खेली। बेयरस्टो और रूसो ने दूसरे विकेट के लिए 64 (37) रन की साझेदारी की। कप्तान सैम करन ने 20 गेंद में 3 चौको की मदद से 27* रन अपने नाम किये। शशांक सिंह ने 26 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 25 रन जोड़े। करन और शशांक ने चौथे विकेट के लिए 50* (37) रन की साझेदारी की। चेन्नई की तरफ से डेब्यूटेंट रिचर्ड ग्लीसन, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट चटकाया।
CSK Vs PBKS in the last 5 IPL matches:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 1, 2024
PBKS won by 7 wickets.
PBKS won by 4 wickets.
PBKS won by 11 runs.
PBKS won by 54 runs.
PBKS won by 6 wickets. pic.twitter.com/dA9yfkfmIM
Teams to defeat CSK in 5 consecutive matches:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 1, 2024
- Mumbai Indians.
- Punjab Kings*. pic.twitter.com/XO1WbWHMGo