Ashish Nehra and Gary Kirsten Join RCB Coaching Setup ()
2 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर (आऱसीबी) के मैनेजमेंट ने टीम के कोचिंग स्टाफ का एलान कर दिया। दो नए चेहरों को टीम में शामिल किया गया है। डेनियल विटोरी टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। वह साल 2014 से इस भूमिका में हैं।
इसके अलावा टीम इंडिया को 2011 वर्ल्ड कप जीताने वाले गैरी कर्स्टन को मेंटोर और बल्लेबाजी कोच और हाल ही में टीम इंडिया से रिटायरमेंट लेने वाले आशीष नेहरा को मेंटोर और गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है।
50 वर्षीय कर्स्टन इस समय ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश में होबार्ट हरिकेंस के कोच हैं। इससे पहले वह आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच भी रहे हैं। वहीं नेहरा ने 1 नवंबर 2017 को न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली में अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था।