Advertisement
Advertisement
Advertisement

रविचंद्रन अश्विन ने अपनी गति में अच्छा परिवर्तन किया- पोर्टरफील्ड

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की तारीफ करते हुए आयरलैंड के कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने कहा कि अश्विन ने आज

Advertisement
Ashwin
Ashwin ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 11, 2015 • 05:22 AM

हैमिल्टन/नई दिल्ली, 10 मार्च (Cricketnmore) । भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की तारीफ करते हुए आयरलैंड के कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने कहा कि अश्विन ने आज यहां अपनी गति में अच्छा परिवर्तन किया जो उनकी टीम को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मैच में 259 रन पर रोकने में अहम रहा। अश्विन ने आठ ओवर के अपने पहले स्पैल में सिर्फ 19 रन दिए और अंतत: उन्होंने 10 ओवर में 38 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 11, 2015 • 05:22 AM

जरूर  पढ़े⇒ भारत - पाकिस्तान फिर होगें आमने - सामने 

Trending

पोर्टरफील्ड ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘वह (अश्विन) अपनी गति में काफी अच्छी तरह से विविधता लाया। उसकी गेंदबाजी पर हमने कुछ विकेट भी गंवाए। यह अधिक स्पिन करने की जगह रन रोकने पर ध्यान दे रहा था लेकिन उसे पिच से अच्छी ग्रिप मिल रही थी। मुझे लगता है कि उस समय हम कुछ अधिक आक्रामक थे लेकिन हमने जो हासिल किया उससे मैं खुश हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अहम मौकों पर विकेट गंवाए, जब हमने गति बढ़ाई तो विकेट गिर गए। लेकिन पिछले मैचों में हम विकेट गिरने के बावजूद रन गति बढ़ाने में सफल रहे और ऐसा स्कोर बनाया जो टूर्नामेंट में काफी प्रतिस्पर्धी रहा।’’ 

भारत के मजबूत पक्ष के बारे में पूछने पर आयरलैंड के कप्तान ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उनके काफी मजबूत पक्ष हैं। आप देख सकते हैं कि वे किस तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने ठीक शुरूआत दी हैं और उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो बीच के ओवरों में लय बरकरार रुख सकते हैं।’’पोर्टरफील्ड ने कहा, ‘‘उनके पास ऐसे गेंदबाज हैं जो 140 किमी प्रतिघंटा के आसपास की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि अब शायद सभी मैच ऑस्ट्रेलिया में होंगे जो उनके स्पिनर आक्रमण के लिए बेहतर है।
 
मुझे लगता है कि उनके पास खिताब जीतने के लिए सभी जरूरी चीजें हैं।’’ पोर्टरफील्ड को मलाल है कि अधिक मैचों में नहीं खेलने के कारण आयरलैंड को बड़े मैचों में नुकसान उठाना पड़ता है। आयरलैंड के कप्तान ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अनुभव अहम है। आपने संभवत: मुझे हजार बार यह कहते सुना होगा। 

दो विश्व कप के बीच पिछले चार साल में हमने शीर्ष आठ टीमों के खिलाफ सिर्फ नौ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। अगर आप ये देखें कि कई देश साल में 25 से 30 मैच खेल रहे हैं तो यह काफी नहीं है। यह हमारे नजरिये से निराशाजनक हैं कि हमें अनुभव और खेलने के लिए मैच नहीं मिल रहे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कौशल भी यहां अहम है। मुझे लगता है कि हम धीमे पड़ गए। आपको अश्विन को श्रेय देना होगा और अन्य को भी क्योंकि उन्होंने अंत में काफी अच्छी गेंदबाजी की। हमने उन पर कुछ और दबाव बना सकते थे लेकिन विकेट गंवाने के बाद हम जल्दबाजी नहीं करना चाहते थे। मुझे लगता है कि उनके स्पिनरों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और उन्हें विकेट से सहायता भी मिली।’’
एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement