भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने बुधवार (13 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में खास रिकॉर्ड बना दिया। वरुण ने अपने कोटे के चार ओवरों में रीजा हेंड्रिक्स औऱ कप्तान एडेन मार्करम को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही वह भारत के लिए एक द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
वरुण ने सीरीज के पहले तीन मुकाबलों मे शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उन्होंने एक बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई का रिकॉर्ड तोड़ा। अश्विन ने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ, वहीं बिश्नोई ने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में 9-9 विकेट हासिल किए थे।
बता दें कि इस सीरीज से पहले उन्होंने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की 9 पारियों में सिर्फ 7 विकेट लिए थे।
Most wickets by Indians in a bilateral men's T20i series
— Kausthub Gudipati (@kaustats) November 13, 2024
10* - Varun Chakravarthy v SA, 2024
9 - R Ashwin v SL, 2016
9 - Ravi Bishnoi v AUS, 2023
And before this series, Varun had just 7 wickets in 9 innings of T20I career!!#SAvsIND pic.twitter.com/4CvckMMW7O