Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत-पाकिस्‍तान के बीच दिसंबर में होगी क्रिकेट श्रृंखला-शहरयार

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चेयरमैन शहरयार खान ने कहा है कि बीसीसीआई के साथ पीसीबी ने करार कर लिया है

Advertisement
indvpak
indvpak ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 11, 2015 • 05:09 AM

नई दिल्ली, 10 मार्च (Cricketnmore) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चेयरमैन शहरयार खान ने कहा है कि बीसीसीआई के साथ पीसीबी ने करार कर लिया है, अब भारत और पाकिस्तान के बीच यूएई में क्रिकेट श्रृंखला होगी। उन्होंने कहा कि 2016 में पाकिस्तान की टीम भारत आएगी। दिसंबर में भारत-पाकिस्तान श्रृंखला होगी।'

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 11, 2015 • 05:09 AM

खबर है कि दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैच, 5 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और 2 ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच खेले जाने की संभावना बन रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से कहा गया है कि जो भी निर्णय लिए जाएंगे, वह काफी ध्यान में रखकर लिए जाएंगे।

Trending


जरूर पढ़े⇒ धवन और रोहित की जोड़ी ने सदी के महानायक के रिकॉर्ड को तोड़ा

 

पीसीबी के चेयरमैन शहरयार खान ने बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर से मुलाकात की और इस बारे में बातचीत की। दोनों बोर्ड के बीच हुए करार के अनुसार भारत और पाकिस्तान को दिसंबर 2015 से छह श्रृंखला में 12 टेस्ट, 30 वनडे और 11 टी20 मैच खेलने हैं। हालांकि यह सभी श्रृंखला भारत सरकार की स्वीकृति के बाद ही हो पाएंगी।

दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच पिछली द्विपक्षीय श्रृंखला दिसंबर 2012 और जनवरी 2013 में खेली गई थी, जब पाकिस्तान ने छोटी श्रृंखला के लिए भारत का दौरा किया था।
वर्ष 2009 में लाहौर में श्रीलंका की टीम बस पर हुए हमले के बाद से पाकिस्तान ने अपनी सरजमीं पर कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेला है।
एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement