29 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस के साथ ही आर. अश्विन को लेकर एक बार फिर से बहस छिड़ गई है क्या आश्विन भारत के लिए एक बेहतरीन ऑल राउंडर हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में अश्विन बल्ले और गेंदबाजी से कमाल करते आ रहे हैं। साल 2010 से टीम इंडिया के लिए लगातार खेल रहे अश्विन ने समय – समय पर अपने बल्ले से भी शानदार खेल दिखाया है लेकिन हमेशा से उनकी गेंदबाजी परफॉर्मेंस को याद किया जाता है।
टेस्ट क्रिकेट में अबतक अश्विन ने 33 टेस्ट मैच की 49 पारियों में कुल 1317 रन बना चुके हैं जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में अश्विन की बल्लेबाजी औसत 33.76 के आस- पास है। ये आंकड़े किसी भी बल्लेबाज के लिए खराब नहीं है जो अपने करियर में नंबर 8 या 9 पर बल्लेबाजी करता है। युवराज सिंह कर रहे हैं शादी, तारीख तय
नीचली क्रम पर बल्लेबाजी करना टेस्ट क्रिकेट में बेहद ही मुश्किल भरा होता है। ऐसे में यदि कोई गेंदबाज किसी मंझे हुए बल्लेबाज की तरह बल्लेबाजी करता है तो यह कहना उचित है कि इसमें ऑल राउंडर बनने के गुर हैं। अश्विन के साथ ऐसा ही है, अपने बल्लेबाजी के क्रम में अश्विन किसी सधे हुए बल्लेबाज की तरह क्रिज पर समय लेते हैं और कई शानदार स्ट्रोक लगाते हैं। अश्विन ने अपने ऑल राउंडर बननें का सबूत इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की धरती पर बल्लेबाजी कर दे दिया है। क्रिकेट फैन्स को लगा झटका: इस वजह से कोहली छिन लेगें धोनी से वनडे और टी- 20 की कप्तानी