एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की शानदार गेंदबाजी की मदद से 10 विकेट से करारी हार दी। इसी के साथ भारत ने 8वीं बार एशिया कप अपने नाम किया। इस करारी हार के बाद श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका (Dasun Shanaka) ने कहा कि मोहम्मद सिराज हमसे मैच दूर लेकर चले गए।
मैच के बाद शनाका ने कहा कि, "सिराज की ओर से शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन किया गया। मैंने सोचा था कि यह बल्लेबाजों के लिए अच्छी पिच होगी, लेकिन बादल छाए रहने की स्थिति ने इसमें भूमिका निभाई। कार्यालय में हमारे लिए कठिन दिन। हम अपनी तकनीक को मजबूत कर सकते थे। बहुत सारी पॉजिटिव रहे। जिस तरह से सदीरा और कुसल ने स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी की, उसी तरह असलांका ने भी। ये तीनों भारत में अच्छी बल्लेबाजी परिस्थितियों में जमकर रन बनाएंगे। हम जानते हैं कि कठिन परिस्थितियों से कैसे उबरना है। हम अच्छी टीमों को हराकर फाइनल में पहुंचे। यह एक बड़ा प्लस है। खिलाड़ी पिछले कुछ वर्षों से अच्छा क्रिकेट खेलते हुए आ रहे है। भारतीय टीम को बधाई।"
श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 15.2 ओवर में 50 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कुसल मेंडिस ने बनाये। उन्होंने 34 गेंद में 3 चौको की मदद से 17 रन बनाये। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 6 विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए। ये उनके वनडे करियर की बेस्ट गेंदबाजी है। उनके अलावा 3 विकेट हार्दिक पांड्या और एक विकेट जसप्रीत बुमराह लेने में सफल रहे।