Advertisement

Asia Cup 2023: बारिश फिर बनी भारत-पाक मैच की दुश्मन, अब रिजर्व-डे पर पूरा होगा मुकाबला

India Vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान का मैच बारिश के चलते अब रिजर्व डे में चला गया है। भारतीय पारी अब 11 सितंबर (सोमवार) को फिर से आगे बढ़ेगी। फिलहाल, भारत का स्कोर 24.1 ओवर में 147/2 है।

IANS News
By IANS News September 10, 2023 • 23:12 PM
Asia Cup 2023: बारिश फिर बनी भारत-पाक मैच की दुश्मन, अब रिजर्व-डे पर पूरा होगा मुकाबला
Asia Cup 2023: बारिश फिर बनी भारत-पाक मैच की दुश्मन, अब रिजर्व-डे पर पूरा होगा मुकाबला (Image Source: IANS)
Advertisement

India Vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान का मैच बारिश के चलते अब रिजर्व डे में चला गया है। भारतीय पारी अब 11 सितंबर (सोमवार) को फिर से आगे बढ़ेगी। फिलहाल, भारत का स्कोर 24.1 ओवर में 147/2 है। ग्रुप स्टेज के बाद एक बार फिर भारत-पाकिस्तान मुकाबले का मजा बारिश ने खराब कर दिया। हालांकि, इस बार रिजर्व डे होने के कारण मैच का नतीजा अब भी आना बाकी है।

मैच रिडर्व डे पर जाने से पहले भारत ने 24.1 ओवर बल्लेबाजी की। अब कल (11 सितंबर) इसी प्वाइंट से भारत की बल्लेबाजी शुरू होगा।

Trending


बारिश आने से पहले 24.1 ओवर्स में दो विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया 147 रन बना चुकी है। विराट कोहली (8 रन) और केएल राहुल (17) रन पर नाबाद हैं।

Also Read: Live Score

इससे पहले, शुभमन गिल (58 रन) और कप्तान रोहित शर्मा (56 रन) बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी और शादाब खान को 1-1 विकेट मिला।


Cricket Scorecard

Advertisement