India vs Sri Lanka Final: भारत और श्रीलंका 17 सितंबर (रविवार) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले एशिया कप 2023 के मुकाबले में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। आज के एशिया कप स्पेशल में हम बात करेंगे साल 1991 में खेले गए इस टूर्नामेंट के चौथे संस्करण के फाइनल के बारे में, जो मेजबान भारत को श्रीलंका के बीच खेला गया था। यह फाइनल मुकाबला कोलकाता के मशहूर ईडन गार्डन स्टेडियम में आयोजित हुआ था।
इस मुकाबले में ओवरों की संख्या घटाकर 45 ओर प्रति पारी कर दी गई थी और भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। श्रीलंका का स्कोर था 175 रन पर 4 विकेट औऱ टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी। पारी का 38वां ओवर करने आए कपिल देव और आखिरी गेंद पर उन्होंने रोशन महानामा को विकेट के पीछे कैच आउट कराया।
भारत के महान ऑलराउंडर कपिल जब अगला ओवर करने आए तो पहली गेंद पर सनथ जयसूर्या को संजय मांजरेकर के हाथों कैच आउट कराया। अगली गेंद पर रुमेश रत्नायके को एलबीडबल्यू आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। कपिल की हैट्रिक के चलते 181 रन तक श्रीलंका के 8 विकेट गिर गए। इसके बाद उन्होंने 1 और विकेट चटकाया और मुकाबले में उनके आकंड़े रहे 9 ओवर में 31 रन और 4 विकेट।