आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के 24वें मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है। एक बार फिर से पाकिस्तान की जीत के हीरो आसिफ अली रहे जिन्होंने एक ही ओवर में चार छक्के लगाकर पाकिस्तान को रोमांचक मैच में जीत दिला दी।
एक समय पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 2 ओवर में 24 रन की दरकार थी और आसिफ अली के साथ कोई भी सीनियर बल्लेबाज़ नहीं था। ऐसे में लग रहा था कि शायद अफगानिस्तान पाकिस्तान पर हावी हो सकता है लेकिन आसिफ अली के इरादे कुछ और ही थे उन्होंने करीम जनत द्वारा डाले गए 19वें ओवर में चार छक्के लगाकर अफगानिस्तान के अरमान आंसुओं में बहा दिए।
आसिफ अली ने जिस अंदाज़ में इस टी-20 वर्ल्ड कप में बैटिंग की है उससे कहीं न कहीं ये नज़र आ रहा है कि पाकिस्तान को एक बहुत बड़ा फिनीशर मिल चुका है। आसिफ अली पाकिस्तान की ताकत बनकर उभरे हैं ऐसे में विरोधी टीमों के लिए आने वाले मुकाबलों में काफी मुश्किलें आने वाली हैं।
6 6 6 6. Asif ali u beauty #PakvsAfg pic.twitter.com/ewE8DQCBrk
— ShahJee Naseeb (@ShahjeeNaseeb) October 29, 2021