Advertisement
Advertisement

Asif ali

डरबन कलंदर्स ने जोहान्सबर्ग बफेलोज को रोमांचक मैच में दी 2 रन से मात, टिम सीफर्ट ने खेली तूफानी पारी
Image Source: Google

डरबन कलंदर्स ने जोहान्सबर्ग बफेलोज को रोमांचक मैच में दी 2 रन से मात, टिम सीफर्ट ने खेली तूफानी पारी

By Nitesh July 25, 2023 • 20:36 PM View: 437

ज़िम एफ्रो टी10 2023 के 13वें मैच में डरबन कलंदर्स ने टिम सीफर्ट, क्रेग एर्विन और आसिफ अली की शानदार पारियों की मदद से जोहान्सबर्ग बफेलोज को 2 रन से हरा दिया। इस मैच में जॉबर्ग की तरफ से युसूफ पठान और  मोहम्मद हफीज ने भी शानदार पारिया खेली थी। जॉबर्ग ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

डरबन कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 3 विकेट खोकर 121 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन टिम सीफर्ट के बल्ले से निकले। उन्होंने 20 गेंद में 4 चौको और 4 छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली। वहीं आसिफ अली 10 गेंद में 4 छक्कों की मदद से नाबाद 31 रन का योगदान दिया। उनके अलावा कप्तान क्रेग एर्विन ने 14 गेंद में दो चौको और दो छक्कों की मदद से 30* रन की पारी खेली। जोहान्सबर्ग  बफेलोज की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट वेलिंगटन मसाकाद्जा और एक विकेट रवि बोपारा को मिला। 

Related Cricket News on Asif ali

Advertisement
Advertisement
Advertisement