टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टूर्नामेंट में पाकिस्तान के बल्लेबाज़ लगातार ही संघर्ष करते दिखे हैं। इसी बीच अब पाकिस्तान के खेमे से एक ओर वीडियो सामने आया है जिसमें टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ आसिफ अली नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए अचानक बौखला गए और फिर उन्होंने गुस्से में अपना बैट जोर से दूर फेंक दिया।
आसिफ अली का बैटिंग प्रैक्टिस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, खराब फॉर्म से जूझ रहे आसिफ अली नेट्स में भी बॉल को ठीक से पढ़ नहीं पा रहे थे। कभी वह बिट हो रहे थे, तो कभी गेंद उनके शरीर पर लग रहा था। ऐसे में निराश परेशान आसिफ खुद से ही गुस्सा हो गए और इसी गुस्से में उन्होंने अपना बैट जोर से जमीन पर फेंक दिया।
टीम में नहीं मिल रहा मौका: आसिफ अली एक हार्ड हिटिर बल्लेबाज़ माने जाते हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट में कप्तान बाबर ने अब तक उनपर ज्यादा भरोसा नहीं जताया है। आसिफ को सिर्फ एक ही मैच में टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था जिसमें आसिफ महज़ 2 रन बनाकर आउट हो गए थे। यह मैच आसिफ ने भारत के खिलाफ खेला था।