BBL: रोजाना 150 छक्के मारने वाले आसिफ अली का कोहराम, 315.38 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन, देखें वीडियो
बिग बैश लीग में पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली ने दिखाया की उनका नाम सिक्सर मशीन क्यों पड़ा। आसिफ अली ने 13 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 41 रन ठोके।
BBL 12: रोजाना 150 छक्के मारने का दावा करने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली (Asif Ali) विपक्षी टीम पर कहर बनकर टूटे हैं। बिग बैश लीग (Big Bash League) में सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) और होबार्ट हेरिकेन्स (Hobart Hurricanes) के बीच खेले गए मुकाबले में आसिफ अली का तूफान आया है। आसिफ अली ने 315.38 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 41 रन ठोक डाले हैं।
73 रनों पर आउट हो गई थी आधी टीम: आसिफ अली के बल्ले से ये पारी तब आई जब लगभग-लगभग उनकी टीम इस मुकाबले को हार गई थी। बारिश से प्रभावित इस मैच में 14 ओवरों में 138 रनों का पीछा करते हुए, होबार्ट हेरिकेन्स की टीम नौवें ओवर में लगभग-लगभग प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी। 11 वें ओवर में बोर्ड पर 73 के साथ ही उन्होंने अपनी आधी टीम खो दी थी।
Trending
आसिफ अली ने खेली विस्फोटक पारी: लेकिन, इसके बाद बल्लेबाजी को नंबर 7 पर उतरे आसिफ ने धागा खोल दिया। आसिफ अली ने हेडन केर के खिलाफ, 6, 4, 6, 6 मारकर ओवर से 23 रन निकाले। लास्ट ओवर में टीम को 20 की जरूरत थी आसिफ ने नवीन उल हक की पहली गेंद पर चौका जड़ दिया। जिससे समीकरण 5 गेंदों पर 16 रन रह गया। हालांकि, नवीन ने आसिफ अली को आउट कर होबार्ट हेरिकेन्स के जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
41 off 13!
— KFC Big Bash League (@BBL) December 22, 2022
Asif Ali's brilliant knock brought the @HurricanesBBL oh so close to a remarkable victory #BBL12 pic.twitter.com/oznLgkN9BM
यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या के टीममेट ने बैट को लात मारकर उड़ाया, पार की बदतमीजी की सारी हदें, देखें वीडियो
हेडेन केर ने होबार्ट हरिकेंस को जमकर कूटा: वहीं अहार्दिक पंड्या के टीममेट ने बैट को लात मारकर उड़ाया, पार की बदतमीजी की सारी हदें, देखें वीडियोगर मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी सिक्सर्स ने 14 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन बनाए थे। हेडेन केर ने 20 गेंदों में 32 रन की विसफोटक पारी खेलकर टीम को 137 के स्कोर तक पहुंचाया था। जवाब में आसिफ अली की विस्फोटक पारी के बावजूद होबार्ट हरिकेंस की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और उसे 6 रन से हार का सामना करना पड़ा।