Asif Ali Catch: PSL 2024 में बीते मंगलवार (5 मार्च) पेशावर जाल्मी और मुल्तान सुल्तान्स के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में पेशावर के खिलाड़ी आसिफ अली (Asif Ali) ने एक ऐसा करिश्माई कैच लपका की इंग्लिश बल्लेबाज़ डेविड मलान (David Malan) आउट होने के बाद कुछ समय ये यकीन ही नहीं कर पाए कि वो आउट हो गए हैं। वहीं आसिफ का कैच देखकर फैंस की भी आंखें फटी की फटी रह गई।
आसिफ का ये कैच मुल्तान सुल्तान्स की इनिंग के 12वें ओवर में देखने को मिला। आमिर जमाल की एक गेंद पर डेविड मलान ने हवाई फायर करके डीप बैकवर्ड पॉइंट की तरफ शॉट खेला था। जब ये गेंद मलान के बैट से टकराई तब ऐसा लगा मानों ये गेंद सीधा बाउंड्री के बाहर चली जाएगी, लेकिन आसिफ ने बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए ऐसा होने नहीं दिया।
CATCH OF THE DAY!!!
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 5, 2024
Asif Ali you beauty #HBLPSL9 | #KhulKeKhel | #PZvMS pic.twitter.com/7wmeQx0Qde
पाकिस्तानी खिलाड़ी ने गेंद को हवा में देखा और फिर आखिरी समय में एक बेहद ऊंची छलांग लगाकर गेंद को हवा में ही लपक लिया। इस दौरान वो अपना बैलेंस भी खो बैठे और जमीन पर गिर गए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने गेंद को हाथों से नीचे गिरने नहीं दिया और ये अद्भूत कैच पूरा करते हुए सभी फैंस का दिल जीत लिया। इसी बीच फैंस और मलान का रिएक्शन कैमरे में कैद हुआ जो ये यकीन ही नहीं कर पा रहे थे कि आसिफ ने बाउंड्री पर सच में करिश्मा कर दिखाया है।