Advertisement

आपस में भिड़े पाकिस्तानी खिलाड़ी, कैच को कर दिया छक्के में तबदील; देखें VIDEO

एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान के दो खिलाड़ी एक कैच पकड़ने के लिए आपस में भिड़ गए जिसके बाद गेंद छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर पहुंच गई।

Advertisement
Cricket Image for आपस में भिड़े पाकिस्तानी खिलाड़ी, हाथों में आई गेंद पहुंचा दी सीमा पार; देखें VIDE
Cricket Image for आपस में भिड़े पाकिस्तानी खिलाड़ी, हाथों में आई गेंद पहुंचा दी सीमा पार; देखें VIDE (Asif Ali and Shadab Khan)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 11, 2022 • 10:03 PM

पाकिस्तान की टीम अक्सर ही खराब फील्डिंग के लिए ट्रोल होती आई है और एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भी पाकिस्तान की तरह से खराब फील्डिंग देखने को मिली। इस मैच में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन भानुका राजपक्षे ने बनाए और इस दौरान उन्हें दो जीवनदान मिले। इस मैच में भानुका का कैच पकड़ने के लिए पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों ने दौड़ लगाई थी जिसके बाद वह आपस में ही भिड़ गए और गेंद सीमा रेखा के बाहर छह रनों के लिए पहुंच गई।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 11, 2022 • 10:03 PM

शादाब खान और आसिफ अली की हुई टक्कर: यह घटना 19वें ओवर की है। भानुका राजपक्षे ने मोहम्मद हसनैन की गेंद पर जोरदार शॉट लगाया था। लेकिन यह गेंद बल्लेबाज़ के बैट से ठीक तरीके से कनेक्ट नहीं हुई। गेंद हवा में ऊंची गई जिसके बाद डीप मिड-विकेट की तरफ आसिफ अली कैच लपकने के लिए तैयार नज़र आए, लेकिन दूसरी तरफ से टीम के उपकप्तान शादाब ने भी दौड़ लगाई और सीधा साथी खिलाड़ी से जा भिड़े। दोनों ही खिलाड़ियों में जोरदार टक्कर हुई जिसके बाद यह गेंद आसिफ के हाथ से छिटककर बाउंड्री के बाहर छक्के के लिए पहुंच गई। शादाब खान काफी चोटिल भी हो गए।

Trending

भानुका को मिले दो जीवनदान: भानुका राजपक्षे ने श्रीलंका के लिए फाइनल मुकाबले में 45 गेंदों पर 71 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसके दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के देखने को मिले। हालांकि इस मैच में किस्मत राजपक्षे पर मेहरबान नज़र आई और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने दो बार बल्लेबाज़ का कैच टपकाया। 19वें ओवर से पहले 18वें ओवर की चौथी गेंद पर लॉग-ऑन पर शादाब ने राजपक्षे का कैच छोड़ा था। इस दौरान बल्लेबाज़ को तीन रन मिले थे।

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

श्रीलंका ने बनाए 170 रन: एशिया कप के फाइनल में लंकाई टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही थी। श्रीलंका की आधी टीम 58 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी, लेकिन इसके बाद भानुका और हसरंगा ने टीम को संभाला और स्कोर 170 तक पहुंचाया। पाकिस्तान को टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करने के लिए 171 रन बनाने हैं।

Advertisement

Advertisement