Afghanistan vs Pakistan: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 में क्रिकेट इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबले में से एक खेला गया। पाक ने 1 विकेट से अफगान टीम को हराया। मैच के दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ी आसिफ अली और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई थी। इस गर्मागर्मी पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज जावेद मियांदाद ने रिएक्शन देते हुए अफगान टीम को लताड़ लगाई है।
जावेद मियांदाद ने कहा, 'ये जुम्मा-जुम्मा 8 दिन के बच्चे हैं। अफगानिस्तान के व्यवहार से मैं बहुत ज्यादा दुखी हूं उनका जो बिहेवियर है वो बहुत ज्यादा गंदा है। ये चाहते क्या हैं ये कितने बड़े हो गए हैं ये। इनके दिमाग तो नहीं खराब हो गए हैं। पाकिस्तान आज से नहीं 20 साल से है। इन्होंने हमसे सीखा है। पहले क्रिकेटर बनो क्रिकेट खेलना सीखो।'
जावेद मियांदाद ने आगे कहा, 'इनको लाने वाले हम आज ये प्रैक्टिस पाकिस्तान में करते हैं। मैंने इनको कोचिंग की थी अब इनकी भाषा देखें और इनकी शक्ल देखें। दिमाग तो नहीं इनका खराब हो गया है इन्हें लगता है कि ये सुपरस्टार बन गए हैं। तुम्हारी क्रिकेट कुछ नहीं है। क्रिकेट लोगों को मिलाती है लोगों को लड़ाती नहीं है। हमनें तुम्हारे ऊपर एहसान किया है जो अब कभी नहीं करेंगे।'