एशिया कप फाइनल में हार के बाद पाकिस्तानी टीम की काफी आलोचना की जा रही है। खासकर इस पूरे टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ियों का रवैय्या खेल भावना को आहत करता दिखा। अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी पलों में आसिफ अली ने जिस तरह की हरकत की उसने दुनियाभर के फैंस को आहत किया और आसिफ अली दुनियाभर में विलेन बन गए।
फैंस इस घटना को भूलने की कोशिश कर रहे थे तभी आसिफ अली का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एशिया कप का फाइनल हारने के बाद जब पाकिस्तान टीम अपने वतन लौटी, तो एयरपोर्ट पर आसिफ अली को एक फैन के साथ बदतमीजी करते हुए देखा गया। जैसे ही पाकिस्तानी खिलाड़ी एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एयरपोर्ट से बाहर निकाला गया।
हालांकि, इसी बीच आसिफ अली को एयरपोर्ट पर देखकर फैंस ने उनके साथ फोटो खींचने की कोशिश की। एक फैन के साथ तो आसिफ ने फोटो खिंचवा ली लेकिन जब एक पाकिस्तानी फैन ने आसिफ अली का हाथ पकड़कर उनके साथ तस्वीर लेने की कोशिश की तो आसिफ ने इस फैन को धक्का दे दिया उन्होंने फौरन इस फैन को गुस्से में घूरा।