पाकिस्तान ने शुक्रवार (29 अक्टूबर) को दुबई में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने सुपर 12 राउंड में जीत की हैट्रिक पूरी कर ली। पाकिस्तान की इस जीत के हीरो रहे आसिफ अली, जिन्होंने 7 गेंदों में चार छक्कों की मदद से नाबाद 25 रन की तूफानी पारी खेली।
पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दिलाने के बाद आसिफ ने एक खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें पहले ही पता था कि वो करीम जनत के ओवर में 20-25 रन बना सकते थे। ये बात उन्होंने शोएब मलिक को भी बोली थी लेकिन मलिक उस ओवर से पहले ही आउट हो गए थे।
अली ने मैच खत्म करने के बाद कहा, ''मैं पाकिस्तान टीम और अपने सभी प्रशंसकों को बधाई देना चाहता हूं। मैं इस छोर से इस मैच को खत्म करने के लिए आश्वस्त था और यही मैंने शोएब मलिक के आउट होने से पहले भी कहा था। मैं मैच की स्थिति को देखता हूं और उसी के अनुसार गेंदबाजों को निशाना बनाता हूं।"