AUS vs IND: Kohli is disappointed with the fielders after the loss against Australia (Virat Kohli)
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने आस्ट्रेलिया के हाथों डे-नाइट टेस्ट में मिली आठ विकेटों से हार बाद कहा है कि भारतीय फील्डरों के कैच छोड़ने का आस्ट्रेलिया को फायदा मिला। भारतीय फील्डरों ने आस्ट्रेलिया की पहली पारी में काफी अहम कैच छोड़े थे।
मयंक अग्रवाल ने आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन का कैच छोड़ा था। पेन ने नाबाद 73 रन बनाते हुए आस्ट्रेलिया को 191 के स्कोर तक पहुंचाया था। पेन का जब कैच छूटा, तो वह 26 रनों पर थे। भारत ने मार्नस लाबुशैन के भी कुछ कैच छोड़े थे।