Australia vs South Africa 2nd Test Day 2: डेविड वॉर्नर (David Warner) के शानदार दोहरे शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 386 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 197 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
वॉर्नर-स्मिथ ने जोड़े 239 रन
ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे दिन 1 विकेट के नुकसान पर 45 रनों से आगे खेलने उतरी थी। मार्नस लाबुशेन के रूप में 75 रन के कुल स्कोर पर दूसरा झटका लगा। इसके बाद वॉर्नर औऱ स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 239 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। वॉर्नर अपना दोहरा शतक पूरा करने के साथ ही रिटायर्ड हर्ट हो गए। वहीं कैमरून ग्रीन (6) भी भी रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे। दिन का खेल खत्म होने पर ट्रेविस हेड (48) और एलेक्स कैरी (9) नाबाद रहे।