IND vs AUS: तीसरे टेस्ट के लिए 7 साल का गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल,कोहली को करना चाहता है आउट
23 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारत के खिलाफ इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में सिर्फ 7 साल के लेग स्पिन गेंदबाज...
23 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारत के खिलाफ इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में सिर्फ 7 साल के लेग स्पिन गेंदबाज आर्ची शिलर को टीम में शामिल किया है।
इस महीने की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने एलान किया था की आर्ची भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज में टेस्ट टीम का हिस्सा बनेगा।
Trending
पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में खेले गई टेस्ट सीरीज के दौरान टीम के कोच जस्टिन लेंगर ने आर्ची को फोन करके उन्हें टीम में शामिल होने की खुशखबरी दी थी। इस दौरान आर्ची ने ये भी कहा था कि वो विराट कोहली को आउट करना चाहता है। जो मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं।
एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान ट्रेनिंग सेशन में आर्ची ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ जुड़े थे।
बता दें कि आर्ची जन्म से ही दिल की गंभीर बीमारी से जूझ रहा है और अब तक उसके तीन बड़े ऑपरेशन हो चुके हैं। उसका पहला ऑपरेशन सिर्फ 3 महीने की उम्र में हुआ था।
इस समय भारत-ऑस्ट्रेलिया की चार टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
Happy birthday Archie Schiller! The new Aussie squad member recently got a chance to meet his heroes with thanks @MakeAWishAust and he'll rejoin his teammates on Sunday at the MCG
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 22, 2018
More about Archie HERE: https://t.co/ctXeVwWwOL #AUSvIND pic.twitter.com/O0C4oDIsyh
ZINGER: could 6 year old Archie Schiller take over as Australia's new sledging coach... @10NewsFirstPER @MakeAWishAust @CAComms pic.twitter.com/6brZHJt9in
— Dougal Wallace(@DougalWallace) December 4, 2018