भारत के खिलाफ 9 फरवरी से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैच की सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में 22 साल के ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी (Todd Murphy) को पहली बार मौका मिला है। टीम में चार फ्रंटलाइन स्पिन ऑप्शन रखे गए हैं।
चोट से झूझ रहे मिचेल स्टार्क औऱ कैमरून ग्रीन भी टीम का हिस्सा हैं। हालांकि नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट से स्टार्क बाहर हो गए हैं। वह दिल्ली टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे। तेज गेंदबाज लांस मॉरिस ने टीम में अपनी जगह बनाए रखी है। अगर स्टार्क बाहर होते हैं तो उन्हें पहले टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हुए मुकाबले से ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में वापसी करने वाले पीटर हैंड्सकॉम्ब ने अपनी जगह बरकरार रखी है। इसके अलावा मैट रैनशॉ भी बल्लेबाजी में बैकअप ऑप्शन हैं, जबकि मार्कस हैरिस को मौका नही मिला है। हैंड्सकॉम्ब ने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी टेस्ट मैच 2019 में खेला था। वह शेफ़ील्ड शील्ड के पिछले दो सीजन में में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं।
An 18-player Test squad has been assembled for the Qantas Tour of India in February and March.
— Cricket Australia (@CricketAus) January 11, 2023
Congratulations to everyone selected! pic.twitter.com/3fmCci4d9b