Advertisement
Advertisement
Advertisement

WC 2019: डेविड वॉर्नर के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 48 रनों से हराया,मैच में बना ये अनोखा रिकॉर्ड

नॉटिंघम, 21 जून (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए मैच में जुझारू बांग्लादेश को 48 रनों से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 10 टीमों की अंकतालिका में...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 21, 2019 • 00:12 AM
Australia Cricket Team
Australia Cricket Team (© IANS)
Advertisement

नॉटिंघम, 21 जून (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए मैच में जुझारू बांग्लादेश को 48 रनों से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 10 टीमों की अंकतालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया। मौजूदा विजेता के अब छह मैचों में 10 अंक हो गए हैं। उसके हिस्से पांच जीत और एक हार आई हैं

इस मैच में कुल 714 रन बने,जो वर्ल्ड कप के इतिहास में एक मैच में बने सबसे ज्यादा रन हैं। 

Trending


ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस वर्ल्ड कप की विशाल स्कोर की परंपरा को निभाया और 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 381 रन बोर्ड पर टांग दिए। बांग्लादेश ने काफी संघर्ष किया, लेकिन फिर भी वो 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 333 रन ही बना सकी। 

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने 166, उस्मान ख्वाजा ने 89 और कप्तान एरॉन फिंच ने 53 रनों की बेहतरीन पारियां खेलीं। बांग्लादेश ने पिछले मैच में वर्ल्ड कप इतिहास का दूसरा सबसे सफल चेस किया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया द्वारा रखा गया स्कोर शुरू से उसकी पहुंच के बाहर लग रहा था। 

उसने हालांकि कोशिश नहीं छोड़ी और अंत तक लड़ती रही। बांग्लादेश के लिए मुश्फीकुर रहीम ने नाबाद 102, महामुदुल्लाह ने 69 तमीम इकबाल ने 62 और शाकिब ने 41 रनों की पारी खेल कोशिश जरूर की, लेकिन लक्ष्य इन सभी से दूर ही रहा। 

बांग्लागेश अच्छी शुरुआत करने में भी असफल रही। गेंद से तीन विकेट लेने वाले सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार (10) 23 के कुल स्कोर पर फिंच द्वारा रन आउट कर दिए गए। 

बांग्लादेश को इस मैच में चमत्कार की जरूरत थी जो उसके लिए शाकिब और तमीम ही कर सकते थे। इन दोनों ने टीम का स्कोर 100 के पार भी पहुंचा दिया। बांग्लादेश जैसे ही जीत के लिए सकारात्मक होती दिख रही थी तभी मार्कस स्टोइनिस ने शाकिब को 102 के कुल स्कोर पर आउट कर दिया। 

शकिब के जाने के बाद उसकी आधी उम्मीदें खत्म हो गईं तो मिशेल स्टार्क ने 144 के कुल स्कोर पर तमीम को बोल्ड कर उसकी बाकी उम्मीदों को भी तहस-नहस कर दिया। तमीम ने 74 गेंदों का सामना किया और छह चौके मारे।

शाकिब के साथ पिछले मैच में टीम को जीत दिलाने वाले लिट्टन दास 20 के निजी स्कोर पर लेग स्पिनर एडम जाम्पा की गेंद पर पगबाधा आउट दे दिए गए।


Read More

Cricket Scorecard

Advertisement