Australia Cricket Team (© IANS)
नॉटिंघम, 21 जून (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए मैच में जुझारू बांग्लादेश को 48 रनों से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 10 टीमों की अंकतालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया। मौजूदा विजेता के अब छह मैचों में 10 अंक हो गए हैं। उसके हिस्से पांच जीत और एक हार आई हैं
इस मैच में कुल 714 रन बने,जो वर्ल्ड कप के इतिहास में एक मैच में बने सबसे ज्यादा रन हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस वर्ल्ड कप की विशाल स्कोर की परंपरा को निभाया और 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 381 रन बोर्ड पर टांग दिए। बांग्लादेश ने काफी संघर्ष किया, लेकिन फिर भी वो 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 333 रन ही बना सकी।