ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 120 रन से हराया, एशेज सीरीज में 113 साल बाद हुआ ये कारनामा
6 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 120 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली
एशेज सीरीज में 113 साल बाद ऐसा हुआ है जब एक टीम दूसरी पारी में 150 से कम स्कोर बनाने के बाद टेस्ट मैच जीती है। इससे पहले साल 1904 में मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 150 से कम स्कोर बनाकर मैच जीता था।
ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के हीरो बल्ले से शॉन मार्श औऱ गेंद से मिचेल स्टार्क रहे। मार्श ने पहली पारी मे नाबाद शतक लगाया और स्टार्क ने दूसरी पारी में 5 और मैच में कुल 8 विकेट अपने नाम किए। PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
Trending
The last time before today a team won after getting bowled out for less than 150 in their second innings in an #Ashes Tests- Aus at the MCG in 1904, 113 years ago.
— Deepu Narayanan (@deeputalks) December 6, 2017