I have gained a lot by interacting with Glenn McGrath says Basil Thampi ()
6 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया में तीन नए चेहरों को शामिल किया गया है। जिसमें तेज गेंदबाज बासिल थंपी, ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर और दीपक हुड्डा को मौका दिया गया है। इसके बाद थंपी ने कहा कि उनका सपना पूरा हो गया है।
बासिल थंपी ने पीटीआई से बातचीत में कहा "मैं बहुत गर्व और खुशी महसूस कर रहा हूं। मुझे केसीए के सेक्रेटरी जयेश जॉर्ज ने बताया कि मैं टीम इंडिया के लिए सिलेक्ट हो गया हूं औऱ मैं हैरान रह गया। यह बेहतरीन पल है और भारत के लिए खेलना हमेशा से मेरा सपना रहा है।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें “