Australia beat England by innings and 15 runs to retain the Ashes, lead the series 3-0 (Image Source: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को एक पारी और 14 रन से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इंग्लैंड की टीम तीसरे दिन दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 31 रनों से आगे खेलने उतरी थी। लेकिन स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड 68 रनों पर ही ऑलआउट हो गए।
डेब्यू मुकाबला खेल रहे बोलैंड ने 4 ओवरों में सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट अपने खाते में डाले। उनके अलावा मिचेल स्टार्क ने तीन और कैमरून ग्रीन ने एक विकेट हासिल किया।