West Indies vs Australia, 4th T20I Highlights: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने रविवार (27 जुलाई) को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैच की सीरीज में 4-0 की बढ़त हासिल कर ली है। बता दें का लगातार दूसरे मैच में कैरेबियाई टीम 200 से ज्यादा का स्कोर डिफेंड करने में नाकाम रही है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। जिसमें शेरफेन रदरफोर्ड ने 31 रन, रोवमैन पॉवेल औऱ रोमारियो शेफर्ड ने 28-28 रन और जेसन होल्डर ने 26 रन की पारी खेली। कोई भी खिलाड़ी अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में तबदील नहीं कर सका।
ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा ने 3 विकेट,जेवियर बार्टलेट, एरॉन हार्डी और सीन एबॉट ने 2-2 विकेट अपने खाते में डाले।