ऑस्ट्रेलिया ने 41 गेंदों में जीत लिया तीसरा वनडे मैच, 3-0 से जीती वनडे सीरीज (Image Source: Google)
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने मनुका ओवल में मंगलवार को खेले गए तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से जीत ली। ऑस्ट्रेलिया के सामने तीसरा मैच जीतने के लिए सिर्फ 87 रनों का लक्ष्य था जिसे उन्होंने 2 विकेट खोकर सिर्फ 6.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।
वेस्टइंडीज की टीम ने कैनबरा में खेले गए इस तीसरे मैच में अपने 6 विकेट सिर्फ 15 रन पर गंवा दिए जिसके चलते पूरी टीम 24.1 ओवर में 86 रन पर आउट हो गई। इस मैच में भी क्वींसलैंड के तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया और चार विकेट लिए। ये पुरुष वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज का दूसरा सबसे कम स्कोर था।
Also Read: Live Score