Australia, New Zealand boards mull restart of cricket with Trans-Tasman rivalr (Twitter)
मेलबर्न, 13 मई| ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के क्रिकेट बोर्ड कोरोनावायरस की इस मौजूदा स्थिति में आपस में क्रिकेट दोबारा शुरू करने की योजना पर विचार कर रहे हैं। कोरोनावायरस के कारण इस समय सभी अंतर्राष्ट्रीय टूर या तो स्थगित कर दिए गए हैं या टाल दिए गए हैं।
न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अपने साथी केविन रोबर्ट्स से इस मसले पर बात की। दोनों देशों की सरकारें बिना क्वारंटीन किए यात्रा चालू करने की योजना पर भी विचार कर रही हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए दोनो बोर्ड क्रिकेट को दोबारा शुरू करने पर चर्चा कर रहे हैं।
व्हाइट ने सिडनी मॉर्निग हेराल्ड से कहा, "मैंने केविन रोबर्ट्स से इस बात पर चर्चा की है। अगर होता है तो दोनों देशों के बीच सीरीज अच्छी होगी।"