Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोरोना संकट के बीच इन 2 देशों के बीच चल रही है दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट शुरू करने की बात

मेलबर्न, 13 मई| ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के क्रिकेट बोर्ड कोरोनावायरस की इस मौजूदा स्थिति में आपस में क्रिकेट दोबारा शुरू करने की योजना पर विचार कर रहे हैं। कोरोनावायरस के कारण इस समय सभी अंतर्राष्ट्रीय टूर या तो...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 13, 2020 • 09:40 AM
Australia, New Zealand boards mull restart of cricket with Trans-Tasman rivalr
Australia, New Zealand boards mull restart of cricket with Trans-Tasman rivalr (Twitter)
Advertisement

मेलबर्न, 13 मई| ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के क्रिकेट बोर्ड कोरोनावायरस की इस मौजूदा स्थिति में आपस में क्रिकेट दोबारा शुरू करने की योजना पर विचार कर रहे हैं। कोरोनावायरस के कारण इस समय सभी अंतर्राष्ट्रीय टूर या तो स्थगित कर दिए गए हैं या टाल दिए गए हैं।

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अपने साथी केविन रोबर्ट्स से इस मसले पर बात की। दोनों देशों की सरकारें बिना क्वारंटीन किए यात्रा चालू करने की योजना पर भी विचार कर रही हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए दोनो बोर्ड क्रिकेट को दोबारा शुरू करने पर चर्चा कर रहे हैं।

Trending


व्हाइट ने सिडनी मॉर्निग हेराल्ड से कहा, "मैंने केविन रोबर्ट्स से इस बात पर चर्चा की है। अगर होता है तो दोनों देशों के बीच सीरीज अच्छी होगी।"

उन्होंने कहा, "यह आगे के लिए कई मौके प्रदान करेगी, लेकिन मुझे लगता है कि अहम है कि हमारा दिमाग खुला रहे और हम बदलाव के लिए तैयार रहें ताकि अगर मौका सामने आता है तो हम उसे भुना सकें।"

उन्होंने कहा, "हमने किसी विशेष चीज को लेकर बात नहीं की है.. हम जिस मुद्दे पर बात की है वो है सिर्फ एक दूसरे के साथ खेलने की संभावना पर और हम इस समय इस पर ही बात कर रहे हैं।"

ऑस्ट्रेलियाई टीम का जुलाई में इंग्लैंड दौरा अधर में लटका है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास ज्यादा क्रिकेट है नहीं।

साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में ही होने वाले टी-20 विश्व कप पर भी संशय है।
 


Cricket Scorecard

Advertisement