नाथन लियोन ने पाकिस्तान के खिलाफ रचा इतिहास,एक साथ तोड़ डाला ब्रैट ली औऱ हऱभजन सिंह का महारिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। लियोन ने 34 रन के कुल स्कोर पर इमाम
पांच देश के खिलाफ 50 विकेट
लियोन सबसे ज्यादा देशों के खिलाफ 50 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की लिस्ट में ब्रैट ली को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान पांचवीं टीम है, जिसके खिलाफ लियोन ने 50 टेस्ट क्रिकेट लिए हैं। इस लिस्ट में वॉर्न और मैकग्राथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर है। दोनों ने अपने करियर में 6 टीमों के खिलाफ 50 या उससे ज्यादा विकेट लिए थे।
Trending
Australians to take 50+ Test wickets against most different oppositions :-
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) December 27, 2023
6 - Glenn McGrath
6 - Shane Warne
5* - NATHAN LYON (newest : vs PAK)
4 - Brett Lee
3 - Richie Benaud
3 - Dennis Lillee
3 - Mitchell Johnson#AUSvPAK #BoxingDayTest
तोड़ा हरभजन सिंह का रिकॉर्ड
बतौर स्पिनर सबसे ज्यादा टीम के खिलाफ 50 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में लियोन चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बिशन सिंह बेदी (4 ) औऱ हरभजन सिंह (4) का रिकॉर्ड तोड़ा है। मुथैया मुरलीधरन ने सबसे ज्यादा 9 देशों के खिलाफ यह कमाल किया है।
Spinners to take 50+ Test wickets against most different oppositions :-
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) December 27, 2023
9 - Muthiah Muralitharan
7 - Anil Kumble
6 - Ravichandran Ashwin
6 - Shane Warne
5* - NATHAN LYON (newest : vs PAK)
4 - Bishan Singh Bedi
4 - Harbhajan Singh #AUSvPAK #BoxingDayTest
Also Read: Live Score
गौरतलब है कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 318 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने दूसरे दिन के अंत तक 6 विकेट के नुकसान पर 194 रन बना लिए हैं। मेहमान टीम अभी भी 124 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर मोहम्मद रिजवान (29) औऱ आमेर जमाल (2) नाबाद रहे।