बाबर आज़म फिर हुए फ्लॉप, फैंस ने सोशल मीडिया पर लगाई जमकर क्लास (Image Source: Google)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन जारी है। मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में बाबर आजम से फैंस और उनकी टीम को काफी उम्मीदें थी लेकिन वो सिर्फ 1 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। कमिंस की अंदर आती गेंद का बाबर को कुछ भी पता नहीं चला और वो क्लीन बोल्ड हो गए।
आउट होने के बाद बाबर को यकीन ही नहीं हुआ कि वो बोल्ड हो गए हैं उनके चेहरे के हाव-भाव देखने लायक थे। वहीं, बाबर के एक और बार फ्लॉप होने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स बाबर को ट्रोल करते हुए कह रहे हैं कि वो अब बाबर को और डिफेंड नहीं कर सकते हैं। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि बाबर को किंग कहलाने का कोई हक नहीं है।
Also Read: Live Score