आस्ट्रेलिया शेफील्ड शील्ड में इस्तेमाल करेगा काली सीम वाली गुलाबी गेंद
मेलबर्न, 10 फरवरी (Cricketnmore) : आस्ट्रेलिया के घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड के आगामी संस्करण में नए तरह की गुलाबी कूकाबुरा गेंद इस्तेमाल की जाएगी। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा बुधवार को की गई घोषणा के अनुसार, ब्रिस्बेन, एडिलेड और पर्थ
मेलबर्न, 10 फरवरी (Cricketnmore): आस्ट्रेलिया के घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड के आगामी संस्करण में नए तरह की गुलाबी कूकाबुरा गेंद इस्तेमाल की जाएगी। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा बुधवार को की गई घोषणा के अनुसार, ब्रिस्बेन, एडिलेड और पर्थ में खेले जाने वाले शेफील्ड शील्ड के मैचों में इस्तेमाल होने वाली गुलाबी गेंद की सीम काले रंग की होगी।
सीए के क्रिकेट परिचालन अधिकारी सीन कैरी ने कहा, "शेफील्ड शील्ड के पहले दिन-रात के मैचों और एडिलेड में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए पहले ऐतिहासिक दिन रात के टेस्ट मैच के बाद खिलाड़ियों से ली गई प्रतिक्रिया के अनुसार, गुलाबी गेंद का इस्तेमाल तो अच्छा रहा, लेकिन कई बार सीम दिखाई पड़ने में समस्या हो रही थी।"
Trending
सीन कैरी ने कहा, "इस समस्या के समाधान के लिए हमने कूकाबुरा को नया रूप दिया है और इसकी सीम में काले धागों का इस्तेमाल किया गया है, जिससे सीम अच्छी तरह दिखाई दे। यह एक अहम बदलाव है और इन मैचों के दौरान भी हम खिलाड़ियों से नई गेंद पर राय लेते रहेंगे। दिन-रात के पहले टेस्ट मैच को मिली सफलता को देखते हुए हम अपने खिलाड़ियों को गुलाबी गेंद से खेलने का अधिक से अधिक अवसर प्रदान करना चाहते हैं।"
आस्ट्रेलिया की मेजबानी में पिछले वर्ष एडिलेड ओवल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए पहले दिन-रात के टेस्ट मैच में गुलाबी रंग की गेंद का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि बल्लेबाजों ने गेंद के दिखाई पड़ने को लेकर समस्या की बात कही थी।
एडिलेड ओवल में इस्तेमाल हुई गुलाबी रंग की गेंद में सीम के लिए सफेद और हरे रंग के धागों का इस्तेमाल किया गया था।
एजेंसी