Advertisement
Advertisement
Advertisement

जब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेविड बून ने फ्लाइट में पी थी बीयर के 52 केन

1989 की एशेज खेलने इंग्लैंड जाते हुए फ्लाइट में डेविड बून (David Boon) के बीयर के 52 केन पीने का जो किस्सा है- उस पर खुद डेविड बून पहली बार खुल कर बोले।  

Advertisement
जब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेविड बून ने फ्लाइट में पी थी बीयर के 52 केन
जब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेविड बून ने फ्लाइट में पी थी बीयर के 52 केन (Image Source: Google)
Charanpal Singh Sobti
By Charanpal Singh Sobti
Jan 15, 2024 • 06:01 AM

टीम कोच-मैनेजर सिम्पसन को जब ये सब पता चला तो वे बड़े नाराज हुए- इतने ज्यादा कि बून को टूर के बीच से ऑस्ट्रेलिया वेआपस भेजने के बारे में सोचने लगे थे। ये हो भी गया होता पर सवाल उनकी जगह लेने वाले पर अटक गया। कोई तैयार न हुआ तो सिम्पसन इस कोशिश में जुट गए कि ये किस्सा दबा दिया जाए, मीडिया को कुछ खबर न लगे- इसलिए टीम पर कर्फ्यू लगा दिया। गड़बड़ ये हुई कि ह्यूज तब तक एक रेडियो स्टेशन को ये किस्सा सुना चुके थे। 

Charanpal Singh Sobti
By Charanpal Singh Sobti
January 15, 2024 • 06:01 AM

उसके बाद तो टीम प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया इसी पर सवाल पूछता था। ये भी एक स्टोरी है कि जब टीम स्पांसर  XXXX ने एक कॉकटेल पार्टी दी तो उसमें बून ने फिर से खूब बीयर पी- इतनी ज्यादा कि सोते रह गए और दो प्रेक्टिस सैशन में 'एब्सेंट' थे।

Trending

वैसे एक बड़ी मजेदार चर्चा ये है कि आखिरकार बून ने कितनी बीयर पी? तब केन में 375 एमएल बीयर होती थी और 52 केन का मतलब हुआ- 19.5 लीटर बीयर। बून अब यही कहते है कि क्या कोई इतना पी सकता है? तब उस बीयर में 4.6% अल्कोहल होता था- इसका मतलब है बून 24 घंटे में 897 एमएल शुद्ध, बिना मिलावट, शराब पी गए। तब की गाइड लाइन में तो एक दिन में इसका तीसरा हिस्सा पीना भी गलत मानते थे।

Also Read: Live Score

संयोग देखिए कि बाद में बून इसी शराब कंपनी वीबी के ब्रांड एंबेसडर बने। दूसरी तरफ अब बून के लिए तसल्ली की बात ये है कि जनवरी 2015 में यूएसए में एक क्रॉस-कंट्री फ्लाइट के दौरान बेसबॉल हॉल ऑफ फेमर वेड बोग्स ने 107 बियर के साथ बून के रिकॉर्ड की 'धज्जियां' उड़ा दीं। डेविड बून अब कहते हैं कि जो हुआ सही नहीं हुआ पर वे इस 52 वाली गिनती को सही नहीं मानते और इसके पीछे उनकी दलील ये है कि इतना पीने के बाद तो वे 'आउट ऑफ कंट्रोल' हो गए होते- ऐसा नहीं हुआ।
 

Advertisement


Advertisement