1989 की एशेज खेलने इंग्लैंड जाते हुए फ्लाइट में डेविड बून (David Boon) के बीयर के 52 केन पीने का जो किस्सा है- उस पर खुद डेविड बून पहली बार खुल कर बोले।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों का शराब से प्यार। डेविस बून तो ख़ास तौर पर इसके लिए खूब मशहूर रहे हैं और उनके उसी किस्से को इस बार चर्चा में लेते हैं। डेविड बून वही क्रिकेटर हैं जिन्होंने टेस्ट में 21 शतक बनाए- इनमें से 7 इंग्लैंड के विरुद्ध और ये रिकॉर्ड खुद बता देता है कि वे कैसे बल्लेबाज थे? 107 टेस्ट में 43.65 औसत से 7422 रन पर दुनिया इन गिनती से ज्यादा उन्हें उनकी ट्रेडमार्क मूंछों और 52 बीयर की स्टोरी के लिए जानती है। कितनी क्रिकेट जानते हैं-इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि आईसीसी के सबसे 'बिजी' मैच रेफरी में उनका नाम है।
बून के नाम के साथ जुड़ा 52 बीयर केन का किस्सा खूब मशहूर है और इसके लिए वे खूब 'बदनाम' भी हुए। वे अक्सर ये कहते रहे कि खबर सच नहीं पर मानते यही हैं कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम की फ्लाइट में किसी भी क्रिकेटर के सबसे ज्यादा बीयर पीने के डग वाल्टर्स और रॉड मार्श के 44 बीयर का रिकॉर्ड तोड़ा- ये रिकॉर्ड 1973 में कैरेबियन टूर से ऑस्ट्रेलिया लौटने की फ्लाइट में बना था। तब लगा था कि यह रिकॉर्ड नहीं टूटेगा। बून की स्टोरी- क्रिकेट की सबसे मशहूर 'इन-फ्लाइट' स्टोरी में से एक है।