VIDEO: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले आई बुरी खबर! KL Rahul के बाद अब कप्तान Rohit Sharma भी हो गए हैं INJURED
AUS vs IND 4th Test: मेलबर्न टेस्ट से पहले टीम इंडिया को झटका लग सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा बुरी तरह इंजर्ड हो गए हैं।
Rohit Sharma Injured: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच गुरुवार, 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाना है जो कि मेलबर्न में होगा। ये बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला होगा जिससे पहले टीम इंडिया के खेमे से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान बुरी तरह चोटिल हो गए।
मौजूदा BGT सीरीज में रोहित शर्मा मुश्किल से रन बना पा रहे हैं, यही वजह है वो मेलबर्न टेस्ट के लिए नेट्स में भरसक प्रैक्टिस कर रहे थे। बैटिंग अभ्यास के दौरान वो थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट दया का सामना कर रहे थे और इसी बीच एक गेंद रोहित के बाएं घुटने पर जोर से लगी। ऐसा होते ही वो दर्द से तड़प गए। ऐसे में मेडिकल टीम ने उनकी मदद की। सोशल मीडिया पर रोहित का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपने घुटने पर आइस पैक लगाते दिखे हैं।
Trending
Rohit Sharma was hit on the left knee during training at MCG!#AUSvIND #Australia #TeamIndia #Cricket #RohitSharma pic.twitter.com/9ApDimaVNQ
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 22, 2024
गौरतलब है कि अगर रोहित शर्मा की इंजरी गंभीर होती है तो वो मेलबर्न टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि ये एक छोटी चोट मानी जा रही है। आपको बता दें कि रोहित से पहले हाल ही में शानदार फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बैटर केएल राहुल भी नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए थे। ये सब इंजरी टीम इंडिया के लिए मुश्किलों का कारण बन सकती है।
Rohit Sharma Got injured in today's practice session , Got knee injury
Hopefully He will be fine till Boxing day test match#RohitSharma #BoxingDayTest pic.twitter.com/xfYPiO9FXt— TINGU (@shebas_tingu) December 22, 2024Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर बॉर्डर गावस्कर सीरीज की तो पर्थ, एडिलेड और ब्रिसबेन टेस्ट के बाद ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी हैं। टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट 295 रनों के बडे़ अंतर से जीता था, वहीं एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की और 10 विकेट से मैच अपने नाम किया। इसके बाद ब्रिसबेन के गाबा में हुआ तीसरा टेस्ट भी बेहद रोमांचक रहा, लेकिन बारिश प्रभावित मुकाबले का कोई रिजल्ट नहीं आ सका।