HEA vs STR Dream11 Prediction, BBL 2024-25: CSK के ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को बनाएं कप्तान, ऐसे चुने F (HEA vs STR Dream11 Prediction)
Brisbane Heat vs Adelaide Strikers Dream11 Prediction: बिग बैश लीग 2024-25 का नवां मुकाबला ब्रिसबेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच रविवार, 22 दिसंबर को ब्रिसबेन के द गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 01:45 PM बजे से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप इंग्लिश ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये हरफनमौला खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकता है। वो टूर्नामेंट में अब तक 2 मैचों में 51 रन और 4 विकेट चटका चुके हैं। गौरतलब है कि आईपीएल के आगामी सीजन IPL 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है। उपकप्तान के तौर पर आप मैथ्यू शॉर्ट या डार्सी शॉर्ट को चुन सकते हो।
HEA vs STR, BBL 2024-25: मैच से जुड़ी जानकारी