बॉक्सिंग डे टेस्ट में केएल राहुल का रिकॉर्ड देखकर कांपा ऑस्ट्रेलिया, सेंचुरी से कम नहीं होता कुछ मंजूर
मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम केएल राहुल से काफी डरी हुई है। बॉक्सिंग डे टेस्ट में केएल राहुल का रिकॉर्ड किसी भी टीम को डराने के लिए काफी है।
भारत के खिलाफ मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को केएल राहुल से डर लग रहा है और इस डर की वजह भी वाजिब है क्योंकि राहुल का बॉक्सिंग डे टेस्ट में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है और वो जिस फॉर्म में चल रहे हैं उसे देखकर लगता है कि मेलबर्न में एक और शतक लोडिंग है।
राहुल मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया के लिए काफी कारगर साबित हुए हैं। सीरीज के तीन मैचों के बाद राहुल टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और मेलबर्न में 26 दिसंबर से होने वाले चौथे टेस्ट मैच में भी राहुल से अपनी फॉर्म को जारी रखने की उम्मीद होगी। ये एक बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा और बॉक्सिंग डे टेस्ट से केएल राहुल का प्यार किसी से छिपा नहीं है।
Trending
राहुल को बॉक्सिंग डे टेस्ट इतना पसंद है कि वो अब तक बॉक्सिंग डे टेस्ट में लगातार दो शतक लगा चुके हैं। दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने टेस्ट डेब्यू भी बॉक्सिंग डे टेस्ट में ही किया था। राहुल ने 2014 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट के जरिए ही अपना डेब्यू किया था लेकिन वो अपने पहले टेस्ट में खेली गई दोनों पारियों में सिर्फ 03 और 01 रन बनाकर आउट हो गए थे लेकिन इसके बाद जब वो अगले दो बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने उतरे तो उनके बल्ले से शतक से कम कुछ नहीं निकला।
KL Rahul in Boxing Day Tests!#CricketTwitter #AUSvIND #KLRahul #India pic.twitter.com/iQaiMwMkcb
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 21, 2024
Also Read: Funding To Save Test Cricket
राहुल ने 2021 और 2023 में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में लगातार शतक लगाए। 2021 में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला था जिसमें राहुल के बल्ले से 123 रनों की पारी निकली थी। इसके बाद साल 2023 के बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी भारत का सामना साउथ अफ्रीका से हुआ जहां फिर से राहुल का बल्ला गरजा और उन्होंने पहली पारी में 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 101 रनों की शतकीय पारी खेली। अब राहुल एक और बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने जा रहे हैं और ऐसे में भारतीय फैंस को उम्मीद है कि मेलबर्न में वो बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतकों की हैट्रिक लगाएंगे।