नई दिल्ली, 16 मार्च (CRICKETNMORE)| इंटरनेशनल क्रिकेट के दिग्गजों में शुमार पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का मखौल उड़ाते हुए उसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का 'सपोर्टिग स्टाफ' की संज्ञा दे डाली। गावस्कर ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए, क्योंकि वे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ही सपोर्टिग स्टाफ हैं।
गावस्कर ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को होने वाले तीसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर समाचार चैनल 'एनडीटीवी' से कहा, "हमें ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को ज्यादा तवज्जो नहीं देनी चाहिए और वे क्या लिख रहे हैं इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए, क्योंकि वे अपनी क्रिकेट टीम के सपोर्टिग स्टाफ ही हैं। अब मैदान से बाहर की घटनाओं से ध्यान हटाकर सारा ध्यान मैदान पर लगाना चाहिए।"
बेंगलुरू में हुए दूसरे टेस्ट मैच के बाद निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) को लेकर दोनों टीमों के बीच विवाद की स्थिति पैदा हो गई थी।