Advertisement
Advertisement

जोश हेजलवुड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 विकेट झटककर रचा इतिहास, इस रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल 

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood 250 Test Wickets) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में अपनी शानदार गेंदबाजी से खास रिकॉर्ड बना दिया। पहले दिन के खेल

Advertisement
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 17, 2024 • 15:46 PM
जोश हेजलवुड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 विकेट झटककर रचा इतिहास, इस रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल 
जोश हेजलवुड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 विकेट झटककर रचा इतिहास, इस रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल  (Image Source: Google)

हेजलवुड ने इस शानदार प्रदर्शन के साथ टेस्ट क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लिए हैं। टेस्ट में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के 11वें खिलाड़ी बन गए हैं। हेजलवुड ने 67 मैच की 125 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है।

बता दें कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सभी प्रमुख चार गेंदबाजों ने टेस्ट में 250 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। 

Trending


ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के अंत कर पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 59 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम अभी वेस्टइंडीज ने 129 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर उस्मान ख्वाजा (नाबाद 30) और कैमरून ग्रीन (6) नाबाद लौटे।

वेस्टइंडीज टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी औऱ 62.1 ओवर में 188 रनों पर ही ढेर हो गई। टॉप स्कोरर रहे किर्क मैकेंजी ने 94 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली। वहीं शमर जोसेफ ने डेब्यू पर धमाल मचाते हुए 41 गेंदों में रिकॉर्डतोड़ 36 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई खिलाड़ी अपना योगदान नहीं दे सका।

टीमें इस प्रकार हैं

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

Also Read: Live Score

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाज़े, केवम हॉज, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, केमार रोच, शमर जोसेफ।
 

Advertisement


Advertisement