जोश हेजलवुड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 विकेट झटककर रचा इतिहास, इस रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल (Image Source: Google)
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood 250 Test Wickets) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में अपनी शानदार गेंदबाजी से खास रिकॉर्ड बना दिया। पहले दिन के खेल के दौरान हेजलवुड ने 15 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
हेजलवुड ने इस शानदार प्रदर्शन के साथ टेस्ट क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लिए हैं। टेस्ट में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के 11वें खिलाड़ी बन गए हैं। हेजलवुड ने 67 मैच की 125 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है।
बता दें कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सभी प्रमुख चार गेंदबाजों ने टेस्ट में 250 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।