Azam Khan Body Shamed: फिन एलन (Finn Allen) के तूफानी शतक के दम पर न्यूजीलैंड ने बुधवार (17 जनवरी) को खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान को 45 रन रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड के 224 रनों के जवाब में पाकिस्तान 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना सकी।
इस मैच में आज़म खान बल्ले से एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए लेकिन उनकी मैदान में एंट्री के समय कुछ ऐसा हुआ जिसे लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, हुआ ये कि जब आजम खान मैदान में एंट्री कर रहे थे तभी डीजे ने WWE रेसलर बिग शो का थीम सॉन्ग बजा दिया और अब जब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है तो इसे आजम खान के भार पर तंज माना जा रहा है।
पाकिस्तान के प्रशंसक न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड पर काफी भड़के हुए हैं और इसे शर्मसार करने वाली हरकत बता रहे हैं। बिग शो उर्फ पॉल वाइट एक जाने माने रेस्लर रहे हैं और दिग्गज सुपरस्टार्स में उनकी गिनती होती है। पूर्व विश्व हैवीवेट चैंपियन वर्तमान में ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) का हिस्सा हैं। सुपरस्टार को 'द जायंट' के नाम से भी जाना जाता था और जब डुनेडिन ग्राउंड ने आजम खान की एंट्री के दौरान उनका थीम सॉन्ग बजा, तो फैंस को एक बार फिर से बिग शो की याद आ गई लेकिन इससे पाकिस्तान प्रशंसक नाराज हो गए। पाकिस्तानी फैंस का मानना है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने आजम खान के शरीर का मज़ाक उड़ाया है। आप आजम खान के इस एंट्री वीडियो को नीचे देख सकते हैं।
Pathetic from the hosts to play The Big Show's entrance music when Azam Khan came out to bat. @TheRealPCB should take it up with @BLACKCAPS #NZvsPAK pic.twitter.com/sT2mxV7fog
— Farid Khan (@_FaridKhan) January 17, 2024