इन 8 टीमों को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड में मिलेगी सीधे एंट्री, वेस्टइंडीज को लेकर बुरी खबर
ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सीधे सुपर 12 राउंड में एंट्री करने वाली 8 टीमों का ऐलान कर दिया है। यह आठ टीमें हैं मेजबान ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड,...
ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सीधे सुपर 12 राउंड में एंट्री करने वाली 8 टीमों का ऐलान कर दिया है। यह आठ टीमें हैं मेजबान ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश।
मौजूदा वर्ल्ड कप में फाइनल खेलने वाली दो टीम के अलावा 15 नवंबर तक आईसीसी रैंकिंग में 6 बेस्ट टीम को सुपर 12 में डायरेक्ट एंट्री मिलेगी। सुपर 12 में रैंकिंग के हिसाब से क्वालीफाई करने के लिए आखिरी तारीफ 15 नवंबर है।
Trending
दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 8 विकेट की करारी हार के साथ ही अगले वर्ल्ड कप की सुपर 12 की 8 टीमें पक्की हो गई। इस हार के साथ वेस्टइंडीज की टीम रैकिंग में दसवें नंबर पर पहुंच गई है औऱ बांग्लादेश की टीम आठवें नंबर पर।
इंग्लैंड, पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया आईसीसी टी-20 रैंकिंग में टॉप 6 टीम है। अफगानिस्तान सातवें नंबर पर है। अगर अफगानिस्तान अपना आखिरी मुकाबला हार भी जाता है तो वह रैंकिंग मे नंबर 8 से नीचे नहीं जाएगा।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
वेस्टइंडीज की टीम अब श्रीलंका, नामीबिया और स्कॉटलैंड की टीम अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में फर्स्ट राउंड में खेलेंगी। बता दें कि मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज का इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन काफी खराब रहा, उसे पांच में से चार मैच में हार का सामना करना पड़ा।