Axar Patel looking to cash in on IPL show to make India comeback ()
कोलकाता, 6 मई (CRICKETNMORE)| हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जरिए भारतीय टीम में वापसी करना चाहते हैं। उनकी कोशिश अगले महीने इंग्लैंड में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की है।
अक्षर ने शुक्रवार को आईपीएल के 10वें संस्करण के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 17 गेंदों में 38 रनों की पारी खेल टीम को 138 के स्कोर तक पहुंचाया और फिर गेंद से कमाल करते हुए तीन विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
अक्षर ने आखिरी बार भारतीय टीम के लिए पिछले साल अक्टूबर में विशाखपट्टनम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवां एकदिवसीय मैच खेला था। वह इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में जयंत यादव के चोटिल होने के बाद टीम में आए थे। तब से अक्षर टीम से बाहर हैं।