क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां हमें अक्सर बल्लेबाज़ नए-नए तरीकों से आउट होते हुए दिखता है लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक बल्लेबाज़ ने खुद ही अपनी स्टंप्स उखाड़कर अपना काम तमाम कर लिया।
जी हां, हम बात कर रहे हैं, टाइटन्स के हरफनमौला खिलाड़ी अयाबुलेला गकामाने की जो इस समय अपने आउट होने के तरीके को लेकर सुर्खियों में हैं। मंगलवार को चल रहे सीएसए प्रांतीय टी20 कप के पूल बी मैच में नाइट्स के खिलाफ गकामाने जिस तरीके से हिटविकेट हुए उसने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
गकामाने ऑफसाइड पर एक वाइड गेंद खेलने की कोशिश करते हुए अपने बल्ले को ऑफ स्टंप पर मार बैठे। दाएं हाथ का ये बल्लेबाज 19वें ओवर में अपनी क्रीज के काफी गहराई में चला गया, यहां तक कि उसका फ्रंट-फुट भी लाइन के पीछे था। मिगेल प्रिटोरियस की वाइड स्लो बॉल के खिलाफ अटैकिंग स्ट्रोक खेलना इस बल्लेबाज़ को काफी भारी पड़ गया।