Advertisement

ENG vs PAK: अजहर अली इतिहास रचने से 63 रन दूर, पाकिस्तान के 4 बल्लेबाज ही बना पाए हैं ये रिकॉर्ड

12 अगस्त,नई दिल्ली। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच गुरुवार (13 अगस्त) से साउथैम्पटन के द रोज बाउल स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही मेजबान टीम इंग्लैंड इस मुकाबले में

Advertisement
Azhar Ali
Azhar Ali (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 12, 2020 • 09:35 AM

12 अगस्त,नई दिल्ली। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच गुरुवार (13 अगस्त) से साउथैम्पटन के द रोज बाउल स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही मेजबान टीम इंग्लैंड इस मुकाबले में सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी, वहीं पाकिस्तान की नजरें वापसी पर होंगी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 12, 2020 • 09:35 AM

पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली के पास इस मुकाबले में अपने 6000 टेस्ट रन पूरे करने का मौका होगा। इसके लिए अली को 63 रनों की दरकार है। उन्होंने अब तक खेले गए 79 टेस्ट की 149 पारियों में 41.84 की औसत से 5937 रन बनाए हैं।

Trending

पाकिस्तान के लिए अब तक यह कारनामा सिर्फ 4 ही बल्लेबाज कर पाए हैं, जिसमें यूनिस खान (10099), जावेद मियांदाद (8832),इंजमाम उल हक (8829) और मोहम्मद यूसुफ (7530) जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के नाम शुमार हैं। 

अजहर मैनचेस्टर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजी में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। पहली पारी में वह खाता भी नहीं खोल सके थे और दूसरी पारी में उनके बल्ले से सिर्फ 18 रन निकले। 

इसके अलावा अपनी कप्तानी को लेकर भी अजहर को आलोचना का सामना करना पड़ा। पूर्व कप्तान औऱ दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि अगर इंग्लैंड में उनकी टीम हारती है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को टेस्ट में अजहर की कप्तानी को लेकर सोचना होगा।  

Advertisement

Advertisement