Azhar Ali (Twitter)
12 अगस्त,नई दिल्ली। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच गुरुवार (13 अगस्त) से साउथैम्पटन के द रोज बाउल स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही मेजबान टीम इंग्लैंड इस मुकाबले में सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी, वहीं पाकिस्तान की नजरें वापसी पर होंगी।
पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली के पास इस मुकाबले में अपने 6000 टेस्ट रन पूरे करने का मौका होगा। इसके लिए अली को 63 रनों की दरकार है। उन्होंने अब तक खेले गए 79 टेस्ट की 149 पारियों में 41.84 की औसत से 5937 रन बनाए हैं।
पाकिस्तान के लिए अब तक यह कारनामा सिर्फ 4 ही बल्लेबाज कर पाए हैं, जिसमें यूनिस खान (10099), जावेद मियांदाद (8832),इंजमाम उल हक (8829) और मोहम्मद यूसुफ (7530) जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के नाम शुमार हैं।