पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बेशक इंग्लैंड के हाथों दूसरे टी-20 मैच में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन उनके कप्तान बाबर आज़म ने इस मैच के दौरान एक बार फिर से रिकॉर्डबुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया। बाबर ने इस मैच में 26 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली और अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया और अब उनकी निगाहें विराट कोहली को पीछे छोड़कर नंबर वन बनने पर हैं।
दरअसल, इस मैच में 20 रन के आंकड़े तक पहुंचते ही, बाबर ने सबसे अधिक टी-20I रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में रोहित को पीछे छोड़ दिया।बाबर ने टी-20 इंटरनेशनल में रोहित के 3,974 रनों के आंकड़े को पीछे छोड़ते हुए 3987 रन बना दिए हैं और अब वो इस मामले में सिर्फ विराट कोहली से पीछे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान नवंबर 2022 से सिर्फ दो मैच खेलने के बावजूद सिर्फ 109 पारियों में 4,037 रन के साथ सूची में टॉप पर हैं।
टी-20 इंटरनेशनल में रोहित के नाम 143 मैचों में 3974 रन हैं जबकि बाबर ने सिर्फ 111 पारियों में 3987 रन बना दिए। अब भारतीय टीम सीधा टी-20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखेगी जबकि पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है और अभी भी 2 मैच बाकी हैं जिसके चलते बाबर के पास विराट कोहली के रिकॉर्ड को भी तोड़ने की संभावना है। बाबर को कोहली को टॉप से हटाने के लिए केवल 51 रनों की जरूरत है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो टी-20 वर्ल्ड कप से पहले विराट को पीछे छोड़ पाते हैं या नहीं।