Advertisement
Advertisement
Advertisement

बाबर आज़म ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, अब विराट के रिकॉर्ड को खतरा

पाकिस्तान को बेशक इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन उनके कप्तान बाबर आज़म ने 32 रनों की पारी खेलकर एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav May 26, 2024 • 17:00 PM
बाबर आज़म ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, अब विराट के रिकॉर्ड को खतरा
बाबर आज़म ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, अब विराट के रिकॉर्ड को खतरा (Image Source: Google)
Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बेशक इंग्लैंड के हाथों दूसरे टी-20 मैच में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन उनके कप्तान बाबर आज़म ने इस मैच के दौरान एक बार फिर से रिकॉर्डबुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया। बाबर ने इस मैच में 26 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली और अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया और अब उनकी निगाहें विराट कोहली को पीछे छोड़कर नंबर वन बनने पर हैं। 

दरअसल, इस मैच में 20 रन के आंकड़े तक पहुंचते ही, बाबर ने सबसे अधिक टी-20I रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में रोहित को पीछे छोड़ दिया।बाबर ने टी-20 इंटरनेशनल में रोहित के 3,974 रनों के आंकड़े को पीछे छोड़ते हुए 3987 रन बना दिए हैं और अब वो इस मामले में सिर्फ विराट कोहली से पीछे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान नवंबर 2022 से सिर्फ दो मैच खेलने के बावजूद सिर्फ 109 पारियों में 4,037 रन के साथ सूची में टॉप पर हैं। 

Trending


टी-20 इंटरनेशनल में रोहित के नाम 143 मैचों में 3974 रन हैं जबकि बाबर ने सिर्फ 111 पारियों में 3987 रन बना दिए। अब भारतीय टीम सीधा टी-20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखेगी जबकि पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है और अभी भी 2 मैच बाकी हैं जिसके चलते बाबर के पास विराट कोहली के रिकॉर्ड को भी तोड़ने की संभावना है। बाबर को कोहली को टॉप से हटाने के लिए केवल 51 रनों की जरूरत है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो टी-20 वर्ल्ड कप से पहले विराट को  पीछे छोड़ पाते हैं या नहीं।

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हुए दूसरे टी-20 मैच की बात करें तो पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 183 रन का स्कोर बनाया। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 84(51) रन कप्तान जोस बटलर के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा विल जैक्स ने 37(23) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़े। कप्तान बटलर और जैक्स ने दूसरे विकेट के लिए 71 (42) रन की साझेदारी की। जॉनी बेयरस्टो ने 18 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 21 रन बनाये। बटलर और बेयरस्टो ने तीसरे विकेट के लिए 48 (29) रन जोड़े। शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। हारिस रउफ और इमाद वसीम 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। 

Also Read: Live Score

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम 19.2 ओवर में 160 रन के स्कोर पर सिमट गयी। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन फखर जमान ने बनाये। उन्होंने  21 गेंद में 5 चौको और 3 छक्कों की मदद से 45 रन की पारी खेली। कप्तान बाबर ने 26 गेंद में 4 चौको की मदद से 32 रन की पारी खेली। फखर और बाबर ने तीसरे विकेट के लिए 53 (28) रन की साझेदारी की। 

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement