पाकिस्तानी टीम में आया नया विराट कोहली, दिग्गज ने माना इसमें हैं कोहली जैसा ()
1 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)।पाकिस्तानी क्रिकेट टीम कोच मिकी आर्थर ने उनके मध्यक्रम के बल्लेबाज बाबर आजम को पाकिस्तान का विराट कोहली कहा है। मिकी आर्थर ने कहा कि बाबर आजम में मुझे कोहली की छवी दिखाई पड़ती है।